गिरिडीह झारखण्ड

*युवा शक्ति फाउंडेशन एवं समाजसेवी वीना भारती के सहयोग से दो दिव्यांग को मिला ट्राई साइकिल*

Share This News

जमुआ / विकाश यादव

जमुआ प्रखंड में संचालित संगठन युवा शक्ति फाउंडेशन एवं समाजसेवी वीणा भारती एवं शिबू तुरी के पहल से दो दिव्यांग को मिला ट्राई साइकिल। नवडीहा पंचायत अंतर्गत बरोटांड़ निवासी खिरो महतो एवं कुरहोबिन्दो पंचायत अंतर्गत गम्हारडीह निवासी रंजीत कुमार शर्मा जो विगत कई वर्षों से दिव्यांग हैं। दोनों चलने में असमर्थ ट्राई साइकिल न होने के कारण दूसरे पर निर्भर रहना पड़ता था कहीं जा नहीं सकते और आर्थिक स्थिति से लाचार। एक लंबे समय तक ट्राई साइकिल और प्रतिनिधि के इंतजार में थे। लेकिन कोई नहीं सुना।

विगत कुछ दिनों पहले दोनों के परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जमुआ प्रखंड में संचालित संगठन युवा शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक शिव कुमार को जानकारी मिलते ही फाउंडेशन के संस्थापक एवं सक्रिय कार्यकर्ता शिबु तुरी के साथ वीडियो वॉलिंटियर के सामुदायिक संवाददाता वीना भारती के द्वारा दोनों परिजनों से आवश्यक कागजात तैयार कर के गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय जमुआ में बाल विकास परियोजना से दोनों दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दिलाया।

दोनों ट्राई साइकिल पाकर काफी खुश नजर आए और फाउंडेशन के साथ समाजसेवी का आभार व्यक्त किया। वहीं युवा शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक शिव कुमार ने कहा फाउंडेशन का निर्माण सेवा के उद्देश्य किया गया है। मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है
समाजसेवी वीना भारती एवं शिबु तुरी ने कहा मैं सदैव समाज की सेवा के लिए तैयार रहता हूं ऐसे जरूरतमंद लोगों कि जब मदद करता हूँ। मुझे खुशी मिलता है।