Site icon GIRIDIH UPDATES

*जमुआ प्रखंड के पोबी व जगन्नाथडीह में सोना सोबरन योजना के तहत बांटा गया लुंगी,धोती,साड़ी*

Share This News

जमुआ/ विकाश यादव

जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी जन वितरण प्रणाली दुकान में डीलर बसंत राम ,युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय,छात्र नेता कमलेश राम, मुखिया प्रत्याशी सीता देवी के उपस्थित में प्रति राशनकार्ड पर एक लाभुक के बीच धोती,साड़ी,लुंगी का वितरण किया गया। डीलर बसंत राम ने कहा कि झारखण्ड सरकार का यह महत्वकांक्षी योजना है। जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करनेवाले परिवार को इसका लाभ दिया जा रहा है।

योगेश कुमार पाण्डेय ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की अति महत्वकांक्षी ई श्रम कार्ड योजना,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,सामाजिक सुरक्षा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं का समुचित लाभ जानकारी,जागरूकता से लिया जा सकता है। वही सतर्कता से ठगी से बचा जा सकता है। छात्र नेता कमलेश राम पप्पू ने योजना की तारीफ़ करते हुए लाभार्थियो को उत्प्रेरित किये। जगन्नाथडीह में प्रधान मुखिया प्रमिला वर्मा,झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जमुआ प्रखंड सचिव रंजीत कुमार,डीलर देवी साव,कैलाश राम गुप्ता ने राशनकार्ड धारी लाभुकों के बीच धोती,साड़ी,लुंगी का वितरण करते हुए कहा कि गरीबों के लिए सोना सोबरन योजना लाभदायक है।

उक्त अवसर पर वार्ड सदस्य,लाभुक आदि मौजूद थे। वही लाभुकों के चेहरे पर साफ साफ खुशी झलक रही थी सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का ग्रामीणों ने तारीफ भी की ग्रामीणों ने कहा गरीब के लिए एक लाभदायक योजना है।

Exit mobile version