Site icon GIRIDIH UPDATES

अधिवक्ता की पत्नी की प्रसव के बाद मौत से भड़के परिजनों ने मनीष क्लिनिक को घेरा, तीन दिन पूर्व सर्जरी कर कराया था प्रसव

Share This News

गिरिडीह के युवा अधिवक्ता गौरव भदानी की पत्नी के निधन के बाद आक्रोशित परिजनों और अधिवक्ताओं ने सोमवार की रात शव को लेकर सिरसिया स्थित मनीष क्लिनिक पहुंचे और दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाई की मांग की। हंगामे के बीच मुफ्फसिल थानेदार श्याम किशोर महतो और नगर थानेदार शैलेश प्रसाद दल बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया।

 

इधर जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नुकान्त और उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने दोषी चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग की। क्लिनिक में हंगामे की खबर सुन कर कई डॉक्टर भी पहुंचे। डॉक्टरों का कहना था कि कोई भी डॉक्टर अपने मरीज की जान क्यों लेगा।

हादसे के कई कारण हो सकते हैं। मृतक महिला के परिजनों का कहना था कि ऑपरेशन से बच्ची का जन्म हुआ था। ऑपरेशन में लापरवाही बरती गई थी जिस कारण प्रसूता की स्थिति खराब हो गई। आनन फानन में उसे तीन दिन पहले रेफर किया गया था। जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। इधर डॉक्टरों का कहना था कि क्लिनिक में तोड़फोड़ और मारपीट की गई।

Exit mobile version