लोकसभा चुनाव की समाप्ति के तुरंत बाद ही झारखंड में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग इसकी तैयारी में जुट गया है। मध्य प्रदेश की तर्ज पर ही झारखंड में ट्रिपल टेस्ट कराया जायेगा। जानकारी के अनुसार, आयोग की एक टीम मध्य प्रदेश जाकर ट्रिपल टेस्ट को लेकर सर्वे भी कर चुकी है।आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद को टीम ने रिपोर्ट भी सौंप दी है।
आयोग की ओर से ट्रिपल टेस्ट का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। राज्य में निकाय चुनाव शीघ्र कराने को लेकर हाइकोर्ट पूर्व में निर्देश दे चुका है। फिलहाल मामला हाइकोर्ट में चल रहा है। चार जून को आचार संहिता समाप्त होते ही पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा रिपोर्ट सरकार को सौंप दी जायेगी। सरकार की अनुमति मिलते ही जून में ही राज्य के 48 नगर निकायों में ट्रिपल टेस्ट कराया जायेगा।
आयोग के सूत्रों ने बताया कि सभी 48 निकायों में पिछड़े वर्ग की संख्या और उनकी आर्थिक स्थिति का सर्वे किया जायेगा। इसमें डोर टू डोर भी सर्वे होगा। सरकार की अनुमति मिलते ही ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया 15 दिनों में पूरी कर ली जायेगी। इसके बाद 48 नगर निकायों के विभिन्न वार्डों को चिह्नित कर एक रिपोर्ट दी जायेगी कि कौन सा वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित होगा। जून तक सारी प्रक्रिया पूरी करने और जुलाई -अगस्त में चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है।