गिरिडीह झारखण्ड

हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति और मवेशी की मौत

Share This News

बेंगाबाद। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोलगो पंचायत स्थित रँगामाटी गावँ में बिजली का हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर एक किसान और मवेशी की मौत हो गयी। घटना शुक्रवार सुबह की बताई जाती है। मृतक के बेटे संजू मुर्मू ने बिजली विभाग के खिलाफ थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

बताया जाता है कि 60 वर्षीय सोबान मुर्मू गांव के समीप ही मैदान में मवेशी चरा रहे थे। इसी क्रम में बिजली का हाई वोल्टेज तार टूट कर उनके ऊपर गिर गया। घटना में किसान एवं दुधारू गाय दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी। घटना के बाद ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग से मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आये दिन क्षेत्र में इस प्रकार की घटना घटते रहती है। बिजली का तार बेहद जर्जर हो चुका है, मगर विभाग का ध्यान इस और नहीं जाता है।