गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह पुलिस ने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में छापेमारी कर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर का संजीव कुमार वर्तमान पता मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद का कुंदन कुमार वर्मा, मधुपुर के भोखपुरा पूरा का प्रकाश कुमार गुप्ता, देवघर जिला के मरगोमुंडा का सगीर अंसारी, मधुपुर के भोखपुरा का जावेद अंसारी, साजिद अंसारी और देवघर के मंजोरी का अजीत कुमार शामिल है.
इन गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, 12 सिमकार्ड, दो एटीएम कार्ड, एक पासबुक, दो आधार कार्ड और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर दी. गिरफ्तार साइबर अपराधी टाटा कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड के धारकों को ऑनलाइन डिटेल निकाल कर आम लोगों को कॉल कर उन्हें झांसे में लेकर ठगी करने का काम करते थे.
इस बाबत गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया की प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई थी अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में कुछ साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों को ठगी करने का काम किया जा रहा है.
जिसके बाद साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि श्याम बाबू राठौर, रोशन कुमार, सावन कुमार साहू, संजय मुखियार, गजेंद्र कुमार, साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, आशुतोष रंजन को शामिल किया गया. टीम ने अहिल्यापुर के सिंहपुर गांव में छापेमारी कर सभी सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.