Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह के हर थाने में बनेगा 100 सदस्य ग्राम रक्षा दल, युवाओं को सहयोगी मित्र के रूप में जोड़ेगी पुलिस

Share This News

गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में ग्राम रक्षा दल की एक बैठक बनियाडीह में आयोजित हुई। इस बैठक में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों से बात की गई। क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली गई। वहीं क्षेत्र में विधि व्यवस्था में संधारण के लिए इन्हें उत्तप्रेरित किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर महतो को अवश्यक निर्देश दिया।

बताया गया कि क्षेत्र में ग्राम रक्षा दल का गठन करें। इन्हें उचित सुविधा भी प्रदान की जायेगी। ग्राम रक्षा दल के साथ बैठक करने के अलावा बनियाडीह शिव मंदिर प्रांगण में पौधा रोपण भी पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि शीघ्र ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लगभग 100 लोगों की संख्या से ग्राम रक्षा दल का विधिवत गठन करते हुए उनसे विधि व्यवस्था के संधारण में सहयोग लिया जाएगा।

इसके बाद उन्होंने सीसीएल एरिया गिरिडीह के अंतर्गत आने वाले कबरीबाद माइंस का भी निरक्षण सीसीएल अधिकारियो संग किया और कई ज़रूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीसीएल के महाप्रबंधक एसके सिंह के अलावा कई लोग मौजूद रहे। एसपी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी सूरत में ऐसे इलाके में विधि व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। सीसीएल क्षेत्र में पुलिस के सहयोग से पुलिस छापेमारी अभियान को तेज करेगा और अवैध किसी भी कारोबार पर पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य कर रही है।

Exit mobile version