Site icon GIRIDIH UPDATES

जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मनाया गया आजादी का जश्न

Share This News

जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाविद्यालय में झंडोत्तोलन मुख्य अतिथि डॉक्टर वाले शेखर त्रिपाठी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में गिरिडीह कॉलेज के प्राध्यापक डॉ एन सिंह महाविद्यालय के अध्यक्ष अजय बगड़िया निलरत्न खेतान आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शेखर ने कहा कि आज युवाओं को सामाजिक तथा पर्यावरण सुरक्षा संबंधित समस्याओं के समाधान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। डॉ सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता का सही अर्थ राष्ट्रीय विकास से ही प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में श्री अजय बगड़िया ने कहा कि हमारे सामने अच्छे और बुरे दोनों तरह के वस्तुएं तथा सोच होती हैं अगर हमें अच्छी सोच को अपनाते हैं तो हमारी उन्नति होती है और अगर बुरी वस्तुओं को अपनाते हैं तो हमारा नैतिक पतन होता है

कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुशवाहा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक वंदना चौरसिया ,रजनी कुमारी माधुरी कुमारी,रजनी कुमारी ,प्राध्यापक और चटर्जी आशीष कुमार, मृत्युंजय मिश्रा आनंद पांडे , अरनब समाता अमित कुमार ,पंकज गुच्छैत आदि शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनू, तेजस्वी, दिया, सतीश, विक्रम,प्रकाश फलजीत वसंत ,पुष्पा, रीना, अनमोल ,नमिता ,बसंती प्रतीक्षा ,प्रकृति इत्यादि प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Exit mobile version