टीकाकरण को लेकर गिरिडीह के युवाओं में दिखा उत्साह, गिरिडीह में भी 18+ के युवाओं का टीकाकरण शुरू
giridihupdatesComments Off on टीकाकरण को लेकर गिरिडीह के युवाओं में दिखा उत्साह, गिरिडीह में भी 18+ के युवाओं का टीकाकरण शुरू
Share This News
गिरिडीह जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। जिले के 18 टीकाकरण केंद्रों पर इस अभियान का शुभारंभ किया गया है। सभी टीकाकरण केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी सेशन साइट्स पर कोविड प्रोटोकॉल का उचित अनुपालन सुनिश्चित करते हुए टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। एक सेशन साइट्स पर एक दिन में सिर्फ 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण को लेकर युवाओं में काफी उत्साह का माहौल दिखा रहा है। सभी टीका केंद्रो पर कोविड प्रोटोकॉल का उचित अनुपालन किया जा रहा है। सभी टीकाकरण स्थल पर प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण व अन्य दिशा निर्देश दिया जा चुका है।
गिरिडीह जिले में संचालित कुल 18 सेशन साइट्स में 18 से 44 वर्ष के सभी व्यक्तियों को निशुल्क टीका लगाया जा रहा है।टीकाकरण को लेकर सभी सेशन साइट्स को लक्ष्य दिया गया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 18 वर्ष से 44 वर्ष आयुवर्ग के सभी नागरिकों को कोविड 19 के टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है। लक्षित लाभार्थियों को कोविड का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित सरकारी टीकाकरण केन्द्रों में नि:शुल्क किया गया है। 18 वर्ष या उससे अधिक एवं 44 वर्ष की आयु को पूर्ण कर लिया हो उनको ही यह वैक्सीन दी जा रही है। लाभार्थी को अपने निकटतम स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिह्नित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के चयन की सुविधा उपलब्ध है। उपलब्ध समय स्लॉट में अपनी सुविधानुसार टीकाकरण की तिथि का चयन करने की सुविधा उपलब्ध है। लाभार्थी द्वारा भारत सरकार से अधिकृत एप/वेबसाईट कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना जरूरी है। सत्र स्थल पर इस आयुवर्ग के लाभार्थियों के लिए ऑनस्पॉट पंजीकरण की सुविधा नहीं होगी। पंजीकरण हेतु लाभार्थी के पास आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर का होना अनिवार्य है। लाभार्थी को टीका हेतु पूर्व में ही कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर स्लॉट बुक करना अनिवार्य है तत्पश्चात ही उन्हें टीका लगाया जा सकेगा। वैसे व्यक्ति जिन्होंने अपना पंजीकरण नहीं कराया है वे कृपया टीका केंद्र पर न पहुंचे, उन्हें टीका नहीं लगाया जाएगा।
बता दें कि कोविड संक्रमित मरीजों, गर्भवती महिलाओं एवं अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को कोविड का टीका नहीं लगाया जाएगा। कृपया वे पंजीकरण नहीं कराएं। साथ ही वैसे व्यक्ति जिन्हें हल्का बुखार, सर्दी, खांसी, बदन दर्द, सांस लेने में दिक्कत हो, वैसे व्यक्तियों को भी टीका नहीं लगाया जाएगा। वैसे व्यक्ति पंजीकरण कराने के योग्य नहीं माने जाएंगे। कोविड से ठीक होने के 15 दिन से अधिक के उपरांत ही उन्हें टीका लगाया जा सकेगा।