झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में 1932 आधारित खतियान और ओबीसी को 27% आरक्षण का बिल भारी बहुमत के साथ पारित हो जाने की खुशी में झारखंड मुक्ति मोर्चा गिरिडीह के नेता कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर खुशियां जाहिर की। इस दौरान शहर के टावर चौक के समीप पटाखे फोड़ कर खूब आतिशबाजी की गई और एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई।
इस बाबत झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि विधानसभा के विशेष सत्र में राज्य की पुरानी पहचान लौट आई। उन्होंने कहा कि 1932 खतियान आधारित स्थानीयता और नियोजित नीति आज की विशेष सत्र में बहुमत से पारित हुई। मौके पर जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा अजित सिंह पप्पू, गौरब कुमार, सुमन सिन्हा, अभय सिंह, रॉकी सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।