गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा में 14 अप्रैल की रात मोहम्मद जलील के घर पर फायरिंग करने वाले मोहम्मद फैज हुसैन उर्फ आशिक और मोहम्मद यासीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने पुलिस बल के साथ दोनों के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तारी की।
बताया गया की यह कार्रवाई 14 अप्रैल को नगर थाना में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर की गयी। कोलडीहा के ही निवासी मोहम्मद जलील अहमद ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी पर हमला करने की नीयत से दो युवकों ने गोली चलायी थी।
नगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिली थी। इसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।