गिरिडीह शहर के शीतलपुर में रात करीब 1 बजे एक घर में जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट में घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वंही घर में मौजूद एक महिला की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में घर के मालिक उमेश दास की सास बेदंति देवी की मौके पर ही मौत हो गई। और उनकी उमेश दास, उनकी पत्नी, ससूर और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायलों को आनन फानन में गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया। इसके बाद घायल उमेश दास और उनके परिवार के सदस्यों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और जाँच में जुट गई है।
विस्फोट के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। घटना की जांच सूक्ष्मता से करने के लिए एसपी डॉ बिमल ने निर्देश दिया है। ऐसे में एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है।