धनबाद के बाघमारा चिटाहीधाम स्थित श्रीश्री रामराज मंदिर के वार्षिक उत्सव सह नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ के मौके पर रविवार की रात भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का कार्यक्रम हुआ। मंच पर गायक पवन सिंह के पहुंचते ही उसके फैंस दर्शक झूम उठे।
पूरा चिटाहीधाम जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। गायक पवन सिंह ने अपने तीखे अंदाज और शानदार आवाज के साथ भोजपुरी भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वही गायिका शिल्पी राज ने भी कई भक्ति गीतों की प्रस्तुति कर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया। इसके पूर्व भक्ति संध्या के शुभारंभ से पहले गायक पवन सिंह, धनबाद सांसद ढुलू महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, अतुल सिंह, जयदेव राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।