Site icon GIRIDIH UPDATES

बिचाली रखे घर में लगी आग, हुई 2 लाख की संपत्ति जलकर खाक

Share This News

पचंबा में एक आगजनी की घटना घटित हुई है, जहां लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। यह पचंबा घटना थाना क्षेत्र के पिंडाटांड़ के एक घर की है। जहां गुरुवार, 13 फरवरी की सुबह आग लग गयी। फिर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार घर के मालिक प्रभु महतो ने इस घटना पर बताया कि वह को वह घर में बिचाली लाकर रखे थे। जब सुबह कमरे से बाहर निकले तो देखा कि जहां बिचाली रखा हुआ था, वहां से आग की लपटें निकल रही थीं। धीरे-धीरे आग पूरे घर में फैल गई हो-हल्ला करने पर लोगों ने मिल कर आग को बुझाने का प्रयास किया।

इसकी जानकारी फायर स्टेशन में दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की भी टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इसे भुक्तभोगी ने बताया कि आगलगी में उन्हें लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हो गया है।

Exit mobile version