Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह पुलिस ने किया जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजन, डीआईजी के समक्ष पीड़ितों ने रखी अपनी बातें, सभी को मिला जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन

Share This News

गिरिडीह नगर भवन में आज गिरिडीह पुलिस के द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हजारीबाग जोन के डीआईजी सुनील भाष्कर शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत डीआईजी सुनील भाष्कर, एसपी डॉ. विमल कुमार, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, अंचलाधिकारी मो. असलम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों व अन्य विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वालित कर किया।

इसके बाद डीआईजी ने झारखण्ड पुलिस के द्वारा चलाये जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में सम्बन्ध में लोगों को विस्तृत से जानकारी दी। इसके बाद शहर, मुफ्फसिल व अन्य थाना क्षेत्रों से अपनी समस्या को लेकर पहुंचे पीड़ितों ने अपनी-अपनी बातों को रखा और समस्या के समाधान कराने को लेकर पुलिस-प्रसाशन से पहल करने की अपील की।

इस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में सबसे अधिक जमीन से सम्बन्धित मामले सामने आये, जबकि कई ऐसे भी मामले सामने आये जिसमें पुलिस-प्रसाशन के पदाधिकारियों के द्वारा लोगों की बातों को थाना में नहीं सुना जाता है। इन सब बिन्दुओ को डीआईजी ने गंभीरता से लेते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। वंही उन्होंने सख्त निर्देश दिया की जो भी लोग अपनी समस्या लेकर थाने पहुंचते है उनकी बातों को गंभीरता से सुने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। कार्यक्रम के दौरान कई मामलों का निष्पादन भी किया गया।

Exit mobile version