गिरिडीह के बगोदर-सरिया रोड में स्थित कोसी के पास से देर रात मवेशियों से भरी दो वाहनों को पुलिस ने जब्त किया हैं। ग्रामीणों से मिली सूचना आधार पर ये कार्रवाई की गयी है। इस मामले में पुलिस नें दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस कों इसकी सूचना मिली थी कि बगोदर-सरिया रोड पर सरिया की तरफ से मवेशी से भरी वाहनों को तस्करी ले जाया जा रहा है। इसकी सूचना पहले वरीय अधिकारियों को दी गयी। इसके बाद बगोदर पुलिस के द्वारा बगोदर- सरिया रोड चेकिंग अभियान चलाया गया। जहाँ मवेशियों से भरी दो वाहनों कों जब्त किया गया।