गिरिडीह। राजवीर आर्ट्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई भोजपुरी फिल्म प्यार से शुक्रवार को गिरिडीह के सवेरा चित्र मंदिर में रिलीज किया गया। फिल्म के पहला शो का उद्घाटन पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी के साथ अन्य लोगों ने किया।
बताया गया कि गांव की सामाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित यह भोजपुरी फिल्म प्यार से बनाई गई है। फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि वर्तमान समय में गांवों से युवाओं का पलायन और गांव की गंदी राजनीत पर आधारित यह फिल्म समाज को एक संदेश देने के उद्देश्य से बनाया गया है। यह फिल्म पूरी तरह सामाजिक है जिसे परिवार के साथ देखा जा सकता है।
इस फिल्म के निर्माता डॉक्टर बिरेंद्र कुमार और निर्देशक बिपिन जाते हैं। जबकि इस फिल्म के कलाकार के रूप में आदित्य सिंह राजपूत, निहारिका अखौरी, चिया द्विवेदी, अशोक अखौरी राजेश तोमर, डॉक्टर बिरेंद्र कुमार, रविशंकर यादव ने अपनी भूमिका निभाई है।
फिल्म का म्यूजिक अजय त्रिपाठी ने दिया है। फिल्म को लेकर पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी ने कहा कि यह एक सामाजिक फिल्म है, जिसे लोग देखना पसंद करेंगे। उन्होंने फिल्म के निर्माता और निर्देशक को अपनी शुभकामनाएं दी।