Site icon GIRIDIH UPDATES

बाबा साहेब पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में झामुमो ने टावर चौक पर फूंका गृहमंत्री अमित शाह का पुतला

Share This News

बाबा साहेब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए झामुमो कार्यकर्ताओं ने आज शुक्रवार को शहर के टावर चौक के पास केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी।

झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि देश के गृहमंत्री के द्वारा बाबा साहेब डॉ आंबेडकर के प्रति इस तरह का बातें कही जा रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब पर गृहमंत्री द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी भाजपा की सामंतवादी सोच की परिचायक है।

गृहमंत्री की टिप्पणी से बाबा साहेब अंबेडकर को मानने वालों की भावना को ठेस पहुंची है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने लोगों से दलित व किसानों से नफरत करने वालों का बहिष्कार करने की अपील की।
उन्होंने आगे कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भी भाजपा नेताओं ने समाज को बांटने का प्रयास किया, जिसका राज्य के मतदाताओं ने भाजपा को करारा जवाब दिया। ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। इस दौरान मौके पर झामुमो के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version