लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के सदस्यों ने शहर के नेत्रहीन मूक बधिर आवासीय विद्यालय में पहुंचकर लगभग 60 बच्चों को दोपहर का स्वादिष्ट भोजन कराया। इस खास मौके पर बच्चों को डोसा, इटली और चॉकलेट्स भी बांटे गए।
लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के सभी सदस्यों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। क्लब सदस्यों की इस नेक पहल से विद्यालय के बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।
सनशाइन लगातार समाज सेवा के कार्यों में जुटा रहता है और भविष्य में भी इसी तरह के कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहा है।
आज आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के सदस्यों का अहम योगदान रहा। प्रतीक अग्रवाल, धीरज खेतान, बिनित केडिया, सुमित भुदोलिया, पुनीत खंडेलवाल, सूरज टीबरेवाल, शैंकी खंडेलवाल, शशांक अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, सोनल खंडेलवाल, प्रिया भुदोलिया, लक्ष्मी केडिया, खुशबू टीबरेवाल, प्रिया अग्रवाल सहित कई अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। फूड फॉर हंगर कार्यक्रम को सदस्यों ने बखूबी निभाया।