रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल्स की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिव प्रकाश बगेढ़िया, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, रोटरी गिरिडीह कपल्स के अध्यक्ष वैभव शाहाबदी, सचिव हरिंदर मोंगिया, सिद्धार्थ गौरीसरिया, अनीत खंडेलवाल, जोरावर सलूजा उपस्थित हुए. कार्यक्रम के माध्यम से 26 स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल वितरित किया गया.
मौके पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन वैभव शाहबादी ने कहा कि रोटरी क्लब गिरिडीह के उज्जवल भविष्य के लिए लड़कियों को शिक्षित करने और इस बात की जागरूकता फैलाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है.
क्लब की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए मदद किया जा रहा है. गरीबी और आर्थिक तंगी के कारण जिन बच्चियों की पढ़ाई बाधित होती है वैसी बच्चियों को ढूंढ कर उन्हे सहयोग देने का प्रयास क्लब के माध्यम से किया जा रहा है. कहा कि इसी उद्देश्य के साथ वैसी बच्चियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया
जिन्हे अत्यधिक दूरी के कारण स्कूल आने जाने में कठिनाई होती थी. कहा कि क्लब का यह उद्देश्य है कि गिरिडीह में शत प्रतिशत साक्षरता दर हो और लड़कियां भी उच्च शिक्षा हासिल कर समाज में अपना मुकाम हासिल करें.
कार्यक्रम में गीत सलूजा, स्वाति बागेड़िया, नम्रता शाहबादी, बलविंदर सलूजा, गुरविंदर सलूजा, अविषेक बागेडिया, सोनिका तर्वे, अंशुल तुलसियान, पुलक तुलसियान, विकास जैन समेत अन्य लोग उपस्थित थे.