Site icon GIRIDIH UPDATES

इस बार 75 फिट ऊंचा महलनुमा बनेगा एकाडेमी का पंडाल, पंडाल निर्माण का कार्य हुआ तेज

Share This News

गिरिडीह में रेलवे स्टेशन रोड स्थित एकाडेमी में होने वाली दुर्गा पूजा बेहद प्रसिद्ध है। यहां हर साल भव्य तरीके से पूजा के साथ मेले आयोजन किया जाता है। पूजा और मेला को लेकर यहां तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

बंगाल से आये कारीगरों द्वारा पंडाल निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। यहाँ दुर्गा पूजा का आयोजन सुरो सुंदरी इंस्टिट्यूट द्वारा किया जाता है। जिसकी स्थापना 50 साल पहले 1972 में हुई थी।

तब से हर साल पूजा को भव्यता से मनाने की परंपरा जारी है। कमेटी के अध्यक्ष पंकज ताह ने बताया कि इस साल का पंडाल पिछले साल से भी अधिक भव्य और आकर्षक होगा। पंडाल की ऊंचाई 75 फीट और चौड़ाई 60 फीट होगी, पंडाल का बजट 5 लाख रुपये रखा गया है, और इसे महलनुमा रूप दिया जाएगा जो भक्तों को आकर्षित करेगा।

Exit mobile version