गिरिडीह झारखण्ड

2024 तक जिले के सभी ग्रामीण परिवारों में पहुंचेगा नल से शुद्ध जल

Share This News
जल जीवन मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गिरिडीह के सौजन्य से नगर भवन मेें सोमवार को जिला स्तरीय एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। तत्पश्चात उप विकास आयुक्त द्वारा जल जीवन मिशन के तहत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जल का संचयन करने हेतु शपथ दिलाई गई। इस दौरान डीडीसी ने जल जीवन मिशन को लेकर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ कर हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का अभियान- जल जीवन मिशन है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा सतत निरीक्षण करना है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा के तहत जल संचयन को लेकर सोख्ता गड्ढा का निर्माण कराया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का प्रयोग बढ़ाना होगा। बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक जिले के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराया जाना है। डीडीसी ने जल सहिया की जबावदेही की चर्चा करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन योजना के संदेश को गांव में जन-जन तक पहुंचाना, जल स्त्रोत और जल के गुणवता की जांच कराने की जिम्मेदारी ग्राम सहिया की होती है। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि जीवन में जल का काफी महत्व है। हमारी जिम्मेवारी है कि हम जल को बर्बाद होने से बचाएं।
जल ना सिर्फ हमारे लिए उपयोगी है बल्कि हमारी अगली पीढ़ी के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह अभियान ग्राम पंचायत, ग्राम जल सहिया सहित आम लोगों के सहयोग के बगैर सफल नहीं हो सकता है। इस दौरान बताया गया कि वर्ष 2024 तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में जल जीवन मिशन के तहत जिले के 4 लाख 54 हजार 296 घरों में नल से शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना है। इसके साथ सिंगल विलेज योजना (SVS) के तहत 6613 योजनाएं एवं मल्टी विलेज योजना (MVS) के तहत 36 योजनाएं संचालित हैं। उन्होंने बताया कि सिंगल विलेज एक्शन प्लान के तहत 20 से अधिक घरों में 4 हजार क्षमता वाले टंकी, 20-40 घरों में बोरिंग के जरिए 8 हजार लीटर वाला टंकी, 40-60 घरों में 2 अदद के साथ 12 हजार लीटर की टंकी तथा 60 से अधिक घरों में HYDT 16 हजार लीटर की टंकी का कार्य किया जाएगा। यह सभी सोलर पंप के द्वारा संचालित किया जाएगा। मौके पर कार्यशाला में जमुआ विधायक प्रतिनिधि, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों की जलसहिया, सभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, यूनिसेफ के सदस्य, स्वच्छ भारत मिशन के सदस्य व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।