Site icon GIRIDIH UPDATES

22 झारखंड बटालियन की ओर से गिरिडीह कॉलेज में बहाली का आयोजन

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

एनसीसी 22 झारखंड बटालियन की ओर से गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में नए सत्र के लिए रविवार को अभ्यर्थियों का फिजिकल, रिटेन और मेडिकल टेस्ट लिया गया।
बताया गया कि जिन्होंने भी नामांकन फॉर्म भरा था। उनका आज फिजिकल, मेडिकल और रिटेन टेस्ट लिया गया। अब इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगा और फिर लिस्ट के अनुसार नामांकन लिया जाएगा।

इस बाबत एएनओ बालेंदु शेखर त्रिपाठी व सीनियर कैडेट अभिषेक कुमार और शिवम शर्मा ने बताया कि आज करीब 200 अभ्यर्थियों परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से बेहतर प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का का चयन नामांकन के लिए किया जाएगा। इन्होने बताया कि इस वर्ष काफी संख्या में नामांकन फार्म भरा गया। अभ्यर्थी काफी जोश और जुनून से लबरेज थे। सबसे पहले अभ्यर्थियों की हाइट मापी गई। फिर दौड़ , पुल अप समेत अन्य टेस्ट लिए गए। जिसके बाद written एग्जाम लिया गया और मेडिकल चेकअप किया गया। इन्होंने बताया कि सोमवार को शाम 3 बजे तक मेरिट लिस्ट कॉलेज परिसर स्तिथ एनसीसी कार्यालय के बाहर लगा दिया जाएगा । जिन अभ्यर्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा वो नामांकन लेे सकेंगे। मौके पर ANO बालेन्दु शेखर त्रिपाठी और सभी एनसीसी केडेट्स व पूर्व कैडेट्स मौजूद थे।

Exit mobile version