26 जनवरी को होने वाले मुख्य कार्यक्रम का गिरिडीह एसपी ने लिया जायजा
Giridih UpdatesComments Off on 26 जनवरी को होने वाले मुख्य कार्यक्रम का गिरिडीह एसपी ने लिया जायजा
Share This News
गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। इस वर्ष गिरिडीह आउटडोर स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाना है। मुख्य समारोह के सफल क्रियान्वयन को लेकर रविवार को पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने गिरिडीह स्टेडियम, में आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर हो रहे तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में एसपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आलोक में एक्सेस कंट्रोल का अनुपालन करते हुए ध्वजारोहण किया जाएगा। समारोह को लेकर जवानों ने परेड की तैयारियां पूरी कर ली हैं। परेड पूर्वाभ्यास के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान परेड पूर्वाभ्यास में सीआरपीएफ, जिला बल, होमगार्ड, जैप, आईआरबी के प्लाटून ने भाग लिया।
पूर्वाभ्यास का समापन पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किया गया। आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन को लेकर गिरिडीह आउटडोर स्टेडियम में हो रहे परेड पूर्वाभ्यास का आज समापन हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मौके पर उपस्थित होकर सभी जवानों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही 26 जनवरी को होने वाले परेड को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए साफ-सफाई, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर आदि हर एहतियात बरतने की आवश्यकता है।