गिरिडीह झारखण्ड

27 अप्रैल को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

Share This News

शीतकाल के बाद 27 अप्रैल को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. गुरुवार को राजदरबार नरेंद्र नगर में बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह के दौरान पंचांग गणना की गई. धार्मिक रीति-रिवाजों से मंदिर के कपाट खुलने की तिथि तय की गई।

तय हुआ कि 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर मंदिर के कपाट खुलेंगे. अलकनंदा नदी के किनारे चमोली जिले में गढ़वाल पहाड़ी पटरियों पर स्थित, बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। बद्रीनाथ मंदिर के कपाट वर्तमान में शीतकालीन अवकाश के लिए बंद हैं।