गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

4 करोड़ रुपये से बनेंगे गिरिडीह शहरी क्षेत्र में 3 मिनी स्टेडियम, विधायक ने किया शिलान्यास

Share This News

गिरिडीह शहरी क्षेत्र के तीन स्थानों कालूराम उच्च विद्यालय, गिरिडीह हाई स्कूल मैदान व तेतरिया मैदान पचंबा में पर मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा। गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने 25 सितंबर को इसकी आधारशिला रखी।

इन सभी मिनी स्टेडियम के निर्माण पर लगभर चार करोड़ रुपये खर्च होंगे। मौके पर उपनगर आयुक्त स्मिता कुमारी, गिरिडीह विधायक ने स्थानीय लोगों से कार्य की गुणवत्ता पर निगरानी रखने की गुजारिश की। कहा कि स्थानीय लोग ही इसका उपयोग करेंगे। इस कारण इनकी जिम्मेदारी है कि निर्माण की गुणवत्ता पर भी नजर रखें।

उन्होंने भरोसा दिया कि तीन माह में स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा. मिनी स्टेडियम में पवेलियन के अलावा महिला व पुरुष खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम बनाया जाएगा। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, उपेंद्र सिंह, बिकास कुमार सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे।