गिरिडीह झारखण्ड स्वास्थ्य

द रेड बुल जिम के शिविर में 32 युवाओं ने किया रक्तदान

Share This News

द रेड बुल जिम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ये दूसरा मौका है जब द रेड बुल जिम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में जिम के संचालक सोनू कुमार ( मिस्टर झारखंड, ब्रांड एंबेसडर गिरिडीह नगर निगम) एवं इनके बड़े भाई संतोष कुमार के प्रयास से कुल 32 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के आयोजन में श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

शिविर में अभिनव राज(O+), टिंकू कुमार यादव(B+), उज्जवल देब(O+), निशांत कुमार(B+), राज वर्मा(O+), कुणाल कुमार गुप्ता(O+), आयुष कुमार(O+), विवेक कुमार(B+), दीपक दास(B+), अभिषेक कुमार परनव(B+), राकेश कुमार राम(A+), निमेष राज(A+), बसंत कुमार(B+), तुषार शर्मा(O+), सुमन कुमार राय(O+), विवेक कुमार(O+), आकाश कुमार(O+), पुरुषोत्तम कुमार(O+), संजय कुमार(B+), स्नेह राज सिन्हा(O+), सतीश कुमार शर्मा(B+), अभिनय कुमार(O-), सुमित सौरभ(O+), पिंटू कुमार(A+), अतेन्द्र कुमार दास(O-), सचिन कुमार(B+), बंटी कुमार(A+), अंकित कुमार(O+), संचित कुमार सिन्हा(O+), नितीश यादव(A+), सौरभ कुमार(B+) एवं प्रणव राज(B+) के द्वारा रक्तदान किया गया।

मौके पर गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, डॉ सीके सिंह, जिम के संचालक संजीत कुमार के अलावे संतोष कुमार, विक्रम कुमार सिन्हा, आकाश सिंह, रवि राज, विशाल यादव आदि उपस्थित होकर शिविर को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।