Site icon GIRIDIH UPDATES

झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए होंगे 50% बेड

Share This News
देश के अलग-अलग राज्यों के अलावे झारखंड राज्य में भी दूसरे चरण में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए और उसकी व्यवस्था के लिए सरकार ने पूरी तरह कमर कस ली है। इसी को लेकर सरकार के सचिव कमल किशोर सोन ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त को आवेदन के माध्यम से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निजी अस्पतालों में 50% कोविड बेड आरक्षित कर मरीजों को उपचार पहुंचाने के लिए निर्देश जारी की है।
मालूम हो कि कोरोना की दूसरी लहर झारखंड राज्य में भी तेजी से बढ़ रहा है। लगातार संक्रमित मरीज बढ़ने के कारण सदर अस्पताल और सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में बेड कम पढ़ने लगी है। ऐसे में संक्रमित मरीजों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े और इलाज ससमय हो सकें इसी को लेकर सरकार के सचिव ने यह फैसला लिया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि निजी अस्पताल को अपने कुल क्षमता के न्यूनतम 50% बेड कोविड-19 के उपचार हेतु आरक्षित रखते हुए मरीजों को समुचित उपचार करने की आवश्यक है।
Exit mobile version