Site icon GIRIDIH UPDATES

डाकघरों के लिए लागू किया गया नियम, मिनिमम ₹500 अपने खाते में रखना होगा, अन्यथा मेंटेनेंस चार्ज के रूप में ₹118 भुगतान करना पड़ेगा

Share This News
जरूरी सूचना सभी डाकघर के खाता धारियों के लिए डाकघर द्वारा एक नियम जारी किया गया है। यदि आपका खाता डाकघर (पोस्ट ऑफिस) में खुला हुआ है अर्थात आपका सेविंग अकाउंट है तो आज से आपको मिनिमम बैलेंस का भी ख्याल रखना होगा। अब बचत खातों में कम से कम 500 रुपये बैलेंस रखना पड़ेगा।
₹500 से कम राशि खाते में रहने पर 118 रुपए का चार्ज देना पड़ेगा। यह नियम सेंट्रल सूचना पोस्टमास्टर जनरल द्वारा जारी किया गया है कि 11 दिसंबर 2020 के बाद से जिन खातों में 500 रुपए धनराशि से कम रकम होगी उन्हें बतौर मेंटेनेंस चार्ज 118 रुपए देना होगा। यदि खाते में राशि शून्य पाई गई तो खाता बंद भी हो सकता है।साथ ही डाकघर में अब नये खाते भी न्यूनतम 500 रुपये जमा करने पर ही खुलेगा। जबकि पहले डाकघरों में बचत खाते केवल 50 रुपये में खोले जाते थे।
Exit mobile version