Site icon GIRIDIH UPDATES

दो महीने के सावन में बाबाधाम पहुंचे 54 लाख श्रद्धालू, मंदिर ने अर्जित किये 6 करोड़ की आय

Share This News

श्रावणी मेला, 2023 में दिनांक-04.07.2023 से अबतक कुल 54,02,786 कांवरियों ने देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बाबा को जलार्पण किया है। साथ हीं शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 1,36,249 श्रद्धालु शामिल हैं। इसके अलावे बाबा मंदिर से दिनांक-04.07.2023 से दिनांक-28.08.2023 तक बाबा मंदिर की कुल आय 6,44,30,370.00 रूपये रहे, जिसमें मंदिर के अन्य स्त्रोतों से आय भी शामिल है। साथ हीं मंदिर दान काउंटर से 05 ग्राम सोने का सिक्का 11, चाँदी का सिक्का 02 ग्राम का 24, चाँदी 10 ग्राम का सिक्का 1053 अदद बिक्री की गई।

इसके अलावा कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधाओं कें संदर्भ में मेला क्षेत्र में कुल 34 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये हैं एवं इन स्वास्थ्य केन्द्रों में दिनांक-04.07.2023 से दिनांक-28.08.2023 तक कुल 2,29,388 श्रद्धालुओं का ईलाज किया गया है, जिनमें से 1,56,587 पुरूष, 60,541 महिलाएँ एवं 12,260 बच्चे शामिल हैं। साथ हीं परिवहन विभाग द्वारा निबंधित व्यवसायिक वाहनों से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 2,49,00,675.00 रुपये एवं वाणिज्य कर वसूली दिनांक 04.07.2023 से 30.08.2023 तक 13,57,92,000.00 रूपये की प्राप्ति हुई है।

Exit mobile version