देश में 5G सेवा सितंबर-अक्टूबर तक शुरू हो जाएगी। नीलामी की प्रक्रिया अगस्त तक पूरा कर लिया गया है। नीलामी से सरकार को लाखों करोड़ रुपये राजस्व भी मिला है। इस नीलामी में अंबानी, अडानी सहित कई उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं।
केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि विभाग ने 5G की नीलामी के लिए तेजी से काम करके नीलामी के प्रोसेस को रिकॉर्ड समय में पूरा किया। दिन के अंत तक 4 राउंड पूरे हुए हैं। अभी तक की नीलामी को देखकर लग रहा है कि इस बार सबसे अधिक राजस्व आएगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मंगलवार को नीलामी से 1.45 लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। सारे प्रतिभागियों ने इस नीलामी में हिस्सा लिया है। हमारा इस प्रक्रिया को 14 अगस्त तक पूरा करना है। देश में 5G सेवा सितंबर-अक्टूबर तक शुरू हो जाएंगी।