Site icon GIRIDIH UPDATES

24 जुलाई से होगा 6 दिवसीय राज्यस्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट, सफल आयोजन को लेकर हुई अहम बैठक

Share This News

गिरीडीह। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन कि महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को इंडोर स्टेडियम गिरीडीह में अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी 24 जुलाई से होने वाले राज्यस्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। बताया गया कि गिरीडीह इंडोर स्टेडियम में 6 दिवसीय राज्यस्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 24 जुलाई से आरंभ होगा और 29 जुलाई तक चलेगा। यह टूर्नामेंट तीन वर्गों अंडर 15, 17 और 19 बॉयज एंड गर्ल्स ग्रुप में आयोजित होगा।

इस प्रतियोगिता में राज्य भर से लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे और अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। यह भी बताया गया कि इस टूर्नामेंट में विजेता एवं उप विजेता के रूप में चयनित खिलाड़ी झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्त्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट को लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि प्रतियोगिता काफी बड़े स्तर पर आयोजित होगा जो कि गिरीडीह के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन बैडमिंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सह सचिव के प्रभाकर और झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष रिटायर्ड आई जी दीपक वर्मा भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में पूरे टूर्नामेंट और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र चौधरी, सचिव सुनील मोदी, कोषाध्यक्ष नागेंद्र कुमार, संजीव कुमार, विकास रंजन, बिनोद कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version