आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 12 अगस्त को महिला चौपाल की अध्यक्षा शालिनी वैश्कियार के नेतृत्व में शहर में 75 मीटर लंबे तिरंगा के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा को लेकर शालिनी वैश्कियार ने होटल निखर में एक प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी दी उनके साथ वनवासी कल्याण केंद्र के बिनोद केशरी समेत कई लोग भी मौजूद रहे।
कहा कि गिरिडीह के झंडा मैदान से तिरंगा यात्रा प्रारंभ होगी और शहरी क्षेत्र के मुख्य मार्गो से होते हुए अग्रसेन चौक पर समाप्त होगी।
बताया गया कि पिछले वर्ष भी आजादी की 75वीं वर्षगाँठ पर गिरिडीह में भव्य तिरंगा यात्रा शालिनी बैसखियार के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों को साथ लेकर निकाली गई थी जिसमें हज़ारों लोगों ने भाग लिया था।इस वर्ष भी इस पुनीत अवसर पर चेम्बर ओफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीस, केमिस्ट एंड ड्रग एसोसीयेशन, महिला चौपाल, वनवासी कल्याण केंद्र एवं पतंजलि परिवार के सदस्य भी अपनी सहभागिता निभायेंगे।
शालिनी वैश्कियार ने कहा कि तिरंगा देश की शान है, देश का अभिमान है। तिरंगा यात्रा लोगों में देश के प्रति कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा करेगा। यह यात्रा नागरिकों में देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव और अपनेपन की भावना पैदा करने के लिए है। तिरंगा यात्रा हमें उन देशभक्तों की याद दिलायेगा, जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का स्वपन्न देखा था। हम उन शूरवीरों के सपने को पूरा करने के लिए इस अभियान को सफल बनाएंगे।
प्रेस वार्ता में संगीता बैसखियार, सोना प्रकाश, कुसुम सिन्हा, परमेंद्र कुमार, रणधीर कुमार गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, उत्कर्ष पांडेय, अमन सिन्हा,उदित भदानी, रूबी गुप्ता, पंकज गुप्ता आदि उपस्थित थे।