देवघर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर साइबर ठगी करने वाला 9 साइबर अपराधियोंको गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन और 15 सिम कार्ड बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक, देवघर पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाती रहती है इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहनपुर क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को दबोच लिया .पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए अपराधी सरकारी योजनाओं के नाम पर भोले-भाले लोगों को अपने चंगुल में फंसाता था.