गिरिडीह के सभी 06 विधानसभा की सीटों पर 22 से 29 अक्तूबर तक प्रत्याशियों द्वारा किये गये नामांकन की स्क्रूटनी प्रक्रिया पूरी हो गयी है। जिसमें सभी 06 विधानसभा की सीटों पर 95 प्रत्याशी अब चुनावी मैदान में बचे हुए हैं।
अब सबकी निगाहें एक नवम्बर पर टिकी हैं कि इन 95 प्रत्याशियों में से कितने प्रत्याशी अपना नाम वापस लेते हैं। उसके बाद पूरी तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी कि सभी 06 विधानसभा में कितने-कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
यहां बता दें कि स्क्रूटनी के बाद एक नवम्बर को नाम वापसी की तिथि तय है। इन सभी छह विधानसभा की सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवम्बर को मतगणना होगी। बुधवार को हुई स्क्रूटनी में गिरिडीह 24 में धनवार में 27 गांडेय में 17, बगोदर में 17, डुमरी में 12 और जमुआ में 08 प्रत्याशी बचे हुए हैं।