गिरिडीह झारखण्ड धर्म

राम जानकी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महावीर मंदिर से निकाली गई विशाल शोभायात्रा

Share This News

गिरिडीह के बाभनटोली हनुमानगढ़ स्थित महावीर मंदिर परिसर में नवनिर्मित राम जानकी और लक्ष्मी नारायण की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज शहरी क्षेत्र में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे सैकड़ों की संख्या में युवक, युवतियां व महिलाएं शामिल हुई और भक्ति गानों पर जमकर डांस किया। शोभायात्रा के साथ ही रथनुमा वाहन में राम जानकी की प्रतिमा रखी गई थी। बाभनटोली हनुमानगढ़ स्थित महावीर मंदिर परिसर से निकाली गई शोभायात्रा गिरिडीह के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में में समाप्त हुई।

बताया गया कि कल भव्य भंडारे का साथ कार्यक्रम का समापन होगा। पूरे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष-बाबुल प्रसाद गुप्ता ,उपाध्यक्ष-आनंद सिंह, संजय मोदी, सचिव-अनील केशरी, सहसचिव-मनोज गोयल,कोषाध्यक्ष-विशाल केशरी, लाइसेंसी-विजय साहा , सह लाइसेंसी-निरंजन गुप्ता, ललन खटिक,सुभम सिंह, विकास गुप्ता, भण्डारपाल-अविनाश केशरी सहित संतोष सिंह ,विक्की साहा,मनोज जयसवाल,आदर्श केशरी, सावन केशरी, राजेश यादव,योगेश यादव, दशरथ केशरी, श्रीकांत वर्मा सहित सभी मोहल्ले वासी शामिल हैं।