गिरिडीह झारखण्ड

करीब छः महीने बाद गिरिडीह जिले में कोरोना वायरस ने फिर दी दस्तक, तीन नए केस आने बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Share This News

करीब छह माह के बाद गिरिडीह में कोरोना के तीन नए केस मिलने की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने किया है।
स्वास्थ विभाग की माने तो पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में तीन नए केस सामने आए। जिसमें सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाके से 2 और डुमरी से 1 नया केस सामने आया है। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तीनों व्यक्ति दूसरे राज्य से बाहर आए थे।

लेकिन जब तीनों ने सैंपल जांच कराया तो तीनो एंटीजन और ट्रूनेट में महामारी से संक्रमित पाएं गए। इधर जिले में मिले तीन संक्रमित के बाद स्वास्थ विभाग भी अब अलर्ट हो चुका है। फिलहाल, तीनो संक्रमितो को होम आइसोलेशन में रहने का सुझाव दिया गया है। तीनों संक्रमितो में कोरोना वायरस के कोई लक्षण तक मौजूद नही है।