गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह की ताराटाँड़ पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

Share This News

रात्रि गस्ती के क्रम में गिरिडीह के ताराटाड़ थाना पुलिस नें बुटबरिया से 4 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी रविवार को गांडेय पुलिस इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर ने पपरवाटांड़ पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी।बताया गया कि बूटबड़िया में लगे ट्रॉसफार्मर का फ्यूज काटकर ट्रॉसफार्मर का तेल निकालते हुए रंगे हाथ चार अपराधकर्मी को पकड़ा गया है।बाद में ईसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई। बिजली विभाग द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में ताराटांड़ थाना काण्ड संख्या 35/2022 दर्ज किया गया।

पकड़ाये चारो अपराधकर्मी द्वारा दिये गये अपने अपराध स्वीकारोकि ब्यान में इस घटना के अलावा अन्य इस तरह के काण्डों में अपने अन्य साथियों के साथ अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।बताया गया कि इस घटना से बिजली विभाग को लगभग पचास हजार रुपया का नुकसान हुआ है।गिरफ्तार अपराधकर्मियों की पहचान जाताखूंटी के सुनिल मुर्मू,नुनुलाल हाँसदा,मतला हाँसदा उर्फ राहुल हाँसदा व करमाटांड़ निवासी प्रभू हाँसदा के रूप में की गई।

बताया गया कि इनके पास से ट्रॉसफार्मर का तेल लगभग 70 लीटर, ट्रॉसफार्मर का तेल निकालने का सामान,एक लाल रंग का हीरो होण्डा पेसन मोटरसाइकिल और एक लाल रंग का सी.डी. डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद किया गया।प्रेस वार्ता में ताराटांड़ थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान, एसआई साकेत कुमार समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।