सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम और प्लास्टिक मुक्त नगर निगम बनाने के लिए आज गिरिडीह शहरी क्षेत्र में रोटरी गिरिडीह ग्रेटर द्वारा नगर निगम के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक से होते हुए गांधी चौक, स्टेशन रोड, मौलाना आज़ाद चौक, कालीबाड़ी होते हुए टावर चौक तक गई। इस दौरान रोटरी ग्रेटर के सदस्यों और निगम कर्मियों के साथ प्रभारी मेयर प्रकाश सेठ ने आम लोगों और फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों के बीच कपड़े से बने थैले का वितरण किया और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की।
मौके पर रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के अध्यक्ष बिकास सिन्हा, सचिव ब्रह्मदेव प्रसाद, ज्योति प्रकाश गुप्ता, सुजय राज गुप्ता, उदयन बनर्जी, अभिषेक छापरिया, सुबोध मोदी, विकाश शर्मा, बिकाश साव, अमित कुमार, शंकर कुमार, राजेंद्र तरवे, रवि गाड़िया, अनिल मिश्रा, राणा सामंता, आकाश रौशन, राकेश कुमार के अलावे नगर निगम के मंज़ूर आलम, श्याम महतो, राजेश जायसवाल समेत कई लोग उपस्थित थे।