गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

गिरिडीह में सोनिया गांधी पर ईडी की कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Share This News

नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मामले में मनी लांड्रिंग की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से हो रही पूछताछ और कार्यवाही के खिलाफ आज गिरिडीह शहरी क्षेत्र के अम्बेडकर चौक में गिरिडीह जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर बेरमो से आये गिरिडीह जिला के कन्वेनर कुमार गौरव भी मौजूद रहे और प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान कॉंग्रेस के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, अधिवक्ता सह जिला उपाध्यक्ष अमित सिन्हा, नगर अध्यक्ष महमूद अली खान, अधिवक्ता अजय सिन्हा, धनंजय सिंह, गौतम सिंह,धनवार प्रखंड अध्यक्ष सुदामा राम, मोतीलाल शास्त्री, राजेश तुरी समेत कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।