गिरिडीह झारखण्ड लातेहार

लातेहार जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 40 mm एचई ग्रेनेड किया गया बरामद

Share This News

राज्य में इन दिनों नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. लातेहार जिला पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सुचना पर कार्रवाई करते हुए लातेहार पुलिस ने गिरफ्त में आये टीपीसी के उग्रवादी की निशानदेही पर हजारों राउंड जिंदा कारतूस के साथ साथ अर्ध निर्मित बंदूक, 40 mm एचई ग्रेनेड, वॉकी-टॉकी सेट समेत अन्य सामान बरामद किया हैउल्लेखनीय है कि झारखण्ड में पहली बार नक्सलियों के कब्जे से 40 mm एचई ग्रेनेड बरामद किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टीपीसी ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर बड़े पैमाने पर हथियार जमा कर रखे थे।

इस मामले में लातेहार एसपी अंजनी अंजन एक प्रेस वार्ता कर बताया कि टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर आदेश गंझु को गिरफ्तार किया गया है। लातेहार एसपी ने आगे बताया कि एचई ग्रेनेड काफी शक्तिशाली हथियार है। इसका उपयोग सुरक्षाबलों के खिलाफ किया जा सकता था। इसका प्रयोग कर भारी क्षति पहुंचाई जा सकती थी।