भेलवाघाटी थाना इलाके के अधेपेलिया पुल के पास हुवे लूट कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस नें दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पपरवाटांड़ पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।बताया गया कि पुलिस ने फाइनेंस कर्मी के साथ हुए लूटपाट मामले का खुलासा महज 24 घंटे के अंदर कर लिया है।वहीं इस घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ फाइनेंस कर्मी से लूटी गई नगद राशि, बाइक समेत अन्य सामग्रियों को भी बरामद किया है।
इस संबंध में सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 17 अगस्त की सुबह भेलवाघाटी थाने में RBL फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कर्मी शौकत अली से भेलवाघाटी थाना इलाके के झारखंड-बिहार के बॉर्डर स्थित अधेपेलिया पुल के पास तीन बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की थी।इस दौरान 16 हजार रुपये समेत उसकी बाइक, मोबाइल, टैब, फिंगर प्रिंट स्कैनर भी लूट लिये थे।एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही गिरिडीह एसपी अमित रेणु के निर्देश पर एक टीम का गठन कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया। इसके बाद टीम ने 24 घंटे के अंदर इस घटना में शामिल दो अपराधी चंद्रशेखर सिंह उर्फ शेखर और संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि गिरफ्तार चंद्रशेखर सिंह का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। इस पर घोड़थंबा क्षेत्र में कांड अंकित है। बताया गया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने वाले टीम में एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद, भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार,गांवा थाना प्रभारी पिंटू कुमार समेत अन्य कई पुलिस पदाधिकारियों व जवान शामिल थे।