गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

स्किल बर्ड संस्थान की ओर से बरमसिया पार्क में आयोजित किया गया पुरस्कार वितरण कार्यक्रम।

Share This News

स्कील बर्ड्स संस्था की ओर से शुक्रवार को बरमसिया स्थित चिल्ड्रन पार्क में एक पुरस्कार वितरण समारोह किया गया।इस दौरान स्किन मेला प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न विधाओं में विजेता हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।बताया गया कि सांस्कृतिक विरासत का नवीकरण विषय को लेकर एक माह तक अलग अलग विधाओं में ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।जिसमें देश भर के कलाकारों नें हिस्सा लिया था।

सभी विधाओं के जजमेंट के बाद विजेता प्रतिभागियों को पहले सिहोडीह में एक कार्यक्रम आयोजित कर पिछले दिनों पुरस्कृत किया गया था।इस बार जो लोग उस कार्यक्रम में नहीं आ पाए थे उन्हें यहां पुरस्कृत किया गया। इस बाबत स्किल बर्ड्स की फाउंडर सुजाता भारती ने बताया की अन्य जिलों और राज्यों के प्रतिभागियों को पुरस्कार कूरियर के माध्यम से भेजा गया।

वहीं स्थानीय स्तर के विजेता प्रतिभागीयों के साथ-साथ जिन्होंने पूरे आयोजन की सफलता में अपना सहयोग दिया है,उन्हें कि यहां सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की सफलता में सुजाता भारती के अलावे प्रकाश कुमार,नीतीश चौरसिया, उत्पल उमंग,किट्टू कुमारी, रितिका शर्मा,ऐजल बरनवाल, प्रकाश कुमार,गुलशन कुमार,चाहत अंशिका,अंशिका राज,स्नेहा सिंह,सुकन्या मंडल,श्रीशा,श्रुति शोम्या,रोहित कुशवाहा,अदीबा खान आदि लोग लगे हुवे थे।