गिरिडीह झारखण्ड

अभिनेता सोनू सूद का झारखंड के वायरल ब्वॉय को संदेश…बस्तां बांध, स्कूल और हॉस्टल तेरा कर रहे है इंतजार

Share This News

झारखंड के गोड्‌डा जिले के रहने वाले सरफराज जिन्होंने प्लास्टिक के बोतल की माईक से रिपोर्टिंग की और उसका वीडियो बनाया। वीडियो इतना वायरल हुआ कि झारखंड सरकार को छोटे से बच्चे को फोन करना पड़ा। यहीं सरफराज के द्वारा बनाई गई स्कूली की बदहाली के वीडियो का असर हुआ कि स्कूल की तस्वीरें बदलने लगी। शिक्षा मंत्री ने सरफराज को फोन कर स्कूल की स्थिति ठीक करने का भरोसा दिया। सरफराज के वीडियो का असर अभी भी दिख रहा है। अब अभिनेता और गरीबों की मदद के लिए प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद ने सरफराज के नाम एक संदेश सोशल मीडिया पर भेजा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा- सरफराज अगली रिपोर्टिंग अपने नए स्कूल से करना। बस्ता बांध स्कूल और हॉस्टल तेरा इन्तज़ार कर रहें हैं। दरअसल सोनू सूद ने वायरल ब्वॉय सरफराज की स्कूल में की गयी रिपोर्टिंग से प्रभावित होकर उसकी मदद के लिए यह संदेश ट्वीट किया है। इस ट्वीट में सोनू सूद सरफराज को अपनी रिपोर्टिंग की कला को आगे बढ़ाने का भी संदेश देते हैं। सोनू ने सरफराज को नए स्कूल से रिपोर्टिंग करने के लिए कहा है।