गिरिडीह। अखिल भारतीय मध्यदैशी वैश्य सभा के तत्वाधान श्रीश्री गणिनाथ गोविन्द सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को कुलगुरु श्री गणिनाथ गोविन्द जी महाराज की 52वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। शहर के कुटिया रोड स्थित गोयनका धर्मशाला में आयोजित जयंती समारोह की शुरुआत कुलगुरु गणिनाथ गोविन्द जी की भव्य रूप से पूजा अर्चना कर की गई। पूजा में समाज के सैंकड़ों लोग शामिल हुए। पूजा पश्चात बतौर मुख्य अतिथि सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साह सहित समाज के बुजुर्गों द्वारा संयुक्त रूप से ध्वाजारोहण किया गया।
इस मौके पर श्री गणिनाथ गोविन्द सेवा संस्थान की ओर से देवघर से आये बतौर मुख्य अतिथि अखिल भरतीय मध्यदैशीय वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साह, महासचिव उत्तम गुप्ता, पूर्व प्रदेश महामंत्री अशोक गुप्ता, बोकारो के पूर्व जिलाध्यक्ष ओंकार गुप्ता, महिला विंग के प्रदेश अध्यक्षा नीतू शंकर, पूर्व प्रदेश अध्यक्षा मनिषा नारायण साह, यूवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष राहुल मधेशिया, कोषाध्यक्ष चंदन गुप्ता, देवघर जिला के युवा अध्यक्ष सोनू गुप्ता सहित अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। साथ अंग वस्त्र देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस मौके पर प्रदेश कमिटी द्वारा समाज के पूर्व स्थानीय पदाधिकारियों राजेन्द्र गुप्ता, रंजीत प्रसाद गुप्ता, अजय गुप्ता, केदार प्रसाद गुप्ता, विजय गुप्ता, शंकर गुप्ता के अलावे वर्तमान में श्री गणिनाथ गोविन्द सेवा समिति के रिंकेश कुमार, जयदेव गुप्ता, आलोक गुप्ता, विशाल गुप्ता, निशांत गुप्ता, विकास कुमार, विकास गुप्ता, रवि कुमार, सोनल गुप्ता, रिशु गुप्ता को प्रस्सति पत्र देकर समाज रत्न से सम्मानित किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साह सहित अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज की एकजूटता पर बल दिया। कहा कि समाज के सभी लोगों के एकजूट होने से ही न सिर्फ समाज में व्याप्त कुरितियों को दूर किया जा सकता है। बल्कि समाज का सही ढंग से उत्थान भी हो सकता है। इस दौरान उन्होंने महिलाओं व युवाओं से समाज के उत्थान में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अहवान किया। कहा कि युवाओं व महिलाओें के आगे आने से समाज व्याप्त दहेज प्रथा, अशिक्षा जैसी सामाजिक कुरितियों स्वतः दूर हो जायेंगी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए रिंकेश कुमार ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री गणिनाथ गोविन्द सेवा संस्थान की स्थापना की गई है। जल्द ही इस संस्थान का ट्रस्ट एक्ट के तहत पंजियन कराया जायेगा। ताकि सोसायटी के लिए रक्तदान, स्वास्थ्य व शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सदस्यों के अलावे गणिनाथ गुप्ता, सुजित गुप्ता, संजय गुप्ता, ज्ञान प्रसाद गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, सुमित गुप्ता, पंकज गुप्ता, अमित गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, सचिन गुप्ता, राजेश गुप्ता, गोपाल गुप्ता, बंटी गुप्ता सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।