क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह से तीन साइबर अपराधी बाइक व मोबाइल समेत रंगेहाथ गिरफ्तार, तीनों भेजे गए जेल

Share This News

बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ओझाडीह पंचायत के डोंगो जंगल में तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। तीनों डोंगो जंगल में बैठ कर साइबर घटना को अंजाम दे रहे थे। इनके पास से दो बाइक, आधा दर्जन मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से एक का नाम छोटकी खरगडीहा पंचायत के देवाटांड़ निवासी सगीर अंसारी का 27 वर्षीय पुत्र इम्तियाज अंसारी है। दूसरे का नाम जमुआ प्रखंड के नवडीहा ओपी क्षेत्र के महदाडीह निवासी खलील अंसारी का 41 वर्षीय पुत्र राजू अंसारी है। तीसरे का नाम छोटकी खरगडीहा पंचायत के ही देवाटांड़ निवासी सफीक अंसारी का 22 वर्षीय पुत्र इम्तियाज अंसारी उर्फ गोला है।