गिरिडीह झारखण्ड

झगरी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प,दोनों ओर से कुल 4 लोग हुए घायल।

Share This News

गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्ष से 4 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद एक को धनबाद रेफर कर दिया गया। एक पक्ष के IMS रोड के नरेश अग्रवाल ने बताया कि ईन्होंने झगरी में एक जमीन पर काम लगाया हुआ था। इसी बीच हुट्टीबाजार के रहने वाले अनवर अली उर्फ पलटन के बेटे और कुछ लोग मौके पर पहुचें और नरेश के साथ मारपीट कर दी। इस बाबत दूसरे पक्ष के आसिफ अली का कहना है कि इनकी जमीन पर काम करने की सूचना मिली थी।

जब यह मौके पर पहुंचे तो इन पर नरेश अग्रवाल और दिलीप गोयनका के लोगों ने हमला कर दिया। वही नरेश अग्रवाल का कहना है यह अपनी जमीन पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अनवर अली के बेटों और इसके समर्थकों ने इन पर हमला किया। घटना के बाद दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप हो रहा है। इस बीच नरेश अग्रवाल को इलाज के लिए नवजीवन नर्सिंग होम भेजा गया। वहीं इसके 2 मजदूर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इधर आसिफ अली को धनबाद रेफर कर दिया गया है।