गिरिडीह जिला के औद्योगिक क्षेत्र महतोड़ीह में स्थित कार्बन रिसोर्सेज के खिलाफ गिरिडीह के युवा कांग्रेस के नेताओ ने मोर्चा खोल दिया है। युवा कांग्रेस के नेताओ का कहना है कि जहरीले प्रदूषण की समस्या लगातार लगातार बढ़ती जा रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को कई बार इस मामले से अवगत कराया गया है लेकिन अब तक किसी ने भी किसी भी तरह का शुद्ध नहीं लिया और अब एक नया मामला कार्बन रिसोर्सेस के द्वारा किया गया है जो सरकारी मेन रोड की जमीन को मनमाने ढंग से अतिक्रमण कर उसे फैक्ट्री के मजदूरों के पार्किंग के लिए बना दिया गया है जिससे आम जनों को आवाजाही में काफी दिक्कत है हो रही है और जिला प्रशासन पूरी तरह से मौन है
इस मामले पर गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो० हसनैन अली ने बताया कि कार्बन रिसोर्सेज के द्वारा फैलाए जा रहे हैं जहरीले प्रदूषण से पूरा क्षेत्र त्राहि-त्राहि कर रहे हैं और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को कई बार इसकी सूचना दी गई है पर अब तक किसी तरह का कोई ठोस कदम जिला प्रशासन की ओर से नहीं उठाए जाने के कारण उक्त कंपनी का मनोबल बढ़ता चला जा रहा है और आज ऐसा ही मामला देखने को मिला जिसमें कार्बन रिसोर्सेस के द्वारा अपने फैक्ट्री के कर्मचारियों के लिए सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर दोपहिया वाहन पार्किंग के लिए अधिग्रहण कर लिया गया है और साथ ही गेट के पास गाड़ी अंदर घुसने और बाहर निकलने के लिए जो पीसीसी बनाया गया है वह पूरी तरह सड़क पर चढ़ गई है। उनका कहना है कि ऐसे में सड़क पर आवाजाही कर रहे हैं लोगों के साथ किसी भी तरह के घटना घटती है तो इसकी पूरी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।