गिरिडीह झारखण्ड

झारखण्ड के 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

Share This News

झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के दस पदाधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी। कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक उन्हें ग्रामीण कार्य विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। योजना एवं विकास विभाग के सचिव राहुल शर्मा को पंचायती राज विभाग का सचिव बनाया गया है,

जबकि कल्याण सचिव केके सोन को राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का सचिव और पर्यटन सचिव अमिताभ कौषल को योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। वे आपदा प्रबंधन विभाग में सचिव के अतिरिक्त प्रभार के रूप में भी काम करेंगे।मनीष रंजन को सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग बनाया गया वहीँ स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा को परिवहन सचिव बनाया गया है।श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक के श्रीनिवासन को कल्याण विभाग का सचिव और निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी मनोज कुमार को पर्यटन सचिव बनाया गया है।