श्याम मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय मोबाइल कैंसर जांच शिविर का समापन शुक्रवार को हो गया। बताया गया कि इस कैंप में कुल 568 लोगों की निशुल्क जांच की गई। बता दें की ह कैंप 19 सितंबर से शुरू हुआ था जो 23 सितंबर तक चला।
समापन समारोह में बतौर अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व नगर परिषद् उपाध्यक्ष राकेश मोदी, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के महामंत्री अरुण गुप्ता, बचपन प्ले स्कूल की निदेशक राखी झुनझुनवाला, गिरिडीह शाखा के अध्यक्ष धीरज जैन व कैंसर वैन के कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे।